धनबाद : कोयलांचल में बीसीसीएल के झरिया क्षेत्र से गोफ, भूधसान और जहरीली गैस निकलती रहती है. अब बीसीसीएल के अन्य स्थानों में भी कोयले में लगी आग खतरनाक रूप ले रही है. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया-3 के डोमगढ़ क्षेत्र में आचनक जमीन धसी ओर 50 फिट का लगभग गोफ बन गया है. गोफ से लगातार आग और गैस निकल रही है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. कतरास महूदा मुख्य सड़क के 100 मीटर की दूरी में यह गोफ बना है. जिससे अभी निर्माण हो रहे नेशनल हाइवे में भी खतरा बढ़ गया है.
हालांकि बीसीसीएल हर बार की तरह गोफ भराई करने पहुच गई है. लेकिन इसको लेकर कोई समुचित व्यवस्था नही कर रहे जिससे कि स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए. वहीं स्थानीय मो. आरिफ ने कहा कि 50 फिट का गोफ बन गया है. पास में बिलबेरा बस्ती और डोमगढ है. अन्य बस्ती में भी नजदीक में है. 20 हजार की आबादी निवास करती है.
आपको बता दें कि घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. कतरास-महुदा मुख्य सड़क मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है. यदि सड़क पर यह गोफ बनती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल बीसीसीएल के द्वारा बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट