PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां गंगा नदी में स्नान करने गए 2 युवक डूब गए। बताया जाता है कि कुल 5 दोस्त पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित कृष्णा घाट स्नान करने पहुंचे थे। जहां गहराई में जाने के कारण सभी दोस्त एक डूबने लगे, लेकिन स्थानीय नाविकों और लोगों की मदद से तीन दोस्तों को बचा लिया गया, वहीं दो की तलाश जारी है।
बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए सभी युवक यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं। यह पांचों दोस्त मुसल्लहपुर हाट में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते थे। तीन लड़कों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि समर प्रताप सिंह और मोहन वर्मा की खोजबीन की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन को भी डूबने की सूचना दे दी गई है। यूपी के रहने वाले लड़कों से गंगा में लापता लड़कों के बारे में जानकारी ली गई है। प्रशासन उनके परिजनों से संपर्क साध रहा है। फिलहाल गंगा में रेस्क्यू का काम चलाया जा रहा है। अभी तक दोनों लड़कों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की डूबने से मौत हो गई है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट