लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में शुक्रवार को एक आगजनी की घटना में 5 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौंत हो गई । इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया । घटना के बाद स्थानीय पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बालक के शव को अपने कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के तिए भेज दिया गया ।

वहीं आग लगने तथा बच्चे की मौंत जैसी खबर फैलते ही लोगों का हूजूम जूट गया । बताते चलें कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी लालू महतों के तीन मंजिला मकान के छ्त पर एक झोपड़ी बना हुआ था ,उस झोपड़ी में शुक्रवार को अचानक आग लग गई ,आग जिस वक्त लगी उस वक्त उसका 5 वर्षीय पुत्र अमीत कुमार भी था ।

आग कि लपटें देख आस पास के लोग चिल्लाना शुरू कर दिया । घरवालों को आग लगने की भनक तक नही लगी ,जब तक लोग तीन मंजिला पहुंचे तब तक आग भयानक रूप ले लिया । आग बुझाने के दौरान बच्चे का पैर मिला तबतक बच्चे की घटना स्थल पर दर्दनाक मौंत हो गई थी.

लरवीसराय से २ाकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट