PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल अब चरम पर है. अपराधियों को अब किसी का भी खौफ नहीं रहा है. इस बीच पटना पुलिस ने एक बड़े ठगों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. इस बार तो अपराधियों ने मशहूर क्रिकेट प्लेयर एमएस धोनी को भी नहीं छोड़ा है. दरअसल, मामला यह है कि, महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर साइबर क्राइम का धंधा चल रहा था. इसी कड़ी में पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के HDFC बैंक के सटे 14 नम्बर रोड की ओर जाने वाली गली में पुलिस को देखकर संदिग्ध हालत में भागते हुए गौतम कुमार और भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों के पास से ठगी के दौरान उपयोग किये जाने वाले कई उपकरणो के साथ-साथ कई दस्तावेज को भी बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए दोनों साइबर ठगों से गहन पूछताछ के पश्चात अनुसंधान के क्रम में उनके गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के पास से बरामद साईबर ठगी हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मोबाईल फोन, लौपटॉप और कई दस्तावेज में संचित आंकड़ों में प्रतिदिन लाखों के लेन-देन के डाटा रिकॉर्ड पाये गये हैं.
एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों से गहन पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वे लोग धानी फाइनेन्स के नाम पर ( जिसमें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के फोटो का लोगों फर्जी तरीके से लगा होता है) लोगों से पैसे ऐंठते थे. इन साइबर ठगों ने खेमनीचक में एक मकान में दो फ्लैट लेकर अपना साईबर ठगी का फर्जी ऑफिस गुप्त रूप से खोल रखा था। एसएसपी ने बताया कि इन्हीं दोनों फ्लैट में बन्द कमरों से वे लोग कॉल कर या अन्य माध्यम से ग्राहकों को फंसाने का कार्य करते हैं. सभी का काम बंटा हुआ है और वे उसी के अनुसार लोगों से फोन कर उनसे पैसे ऐंठते थे. हालांकि, इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट