PATNA: पटना में रह रहे हैं तो चैन से मत सोईये…नहीं तो आंख लगी नहीं कि अपराधी घर के सामान को लूट कर चलते बनेगें। या फिर कही किसी काम से या फंक्शन में घर से बाहर जा रहे है और आप घर को ताला के भरोसे छोड़े जा रहे है तो कभी भी चोरी या डकैती होने की संभावना हो सकती है। इसलिए चैन से सोना है जागे रहिए या फिर सपरिवार घर से बाहर जा रहे है तो पहरेदार छोड़ कर जाईये।
ये राजधानी पटना है, पटना पुलिस की आपकी सेवा में तत्पर है। 24 घंटे पुलिसिंग का दावा करने वाली पटना पुलिस की भी आंख लगती है। गश्ती में सुस्ती आ ही जाती है। पट्रोलिंग का दावा फेल हो ही जाता है। मामला पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र की है। जहां उत्तरी आनंदपुरी के होप शिवालिक अपार्टमेंट में अहले सुबह 2 से 4 के बीच पांच की संख्या में चोरों ने हथियार के साथ सात फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी के साथ करोड़ों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ करते हुए फरार हो जाते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने गैस कटर, लोहो की रॉड , खंती सहित चोरी के उपकरण को पास के कैंपस में फेंक दिया।
पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस बात की जानकारी तब लगी जब रोज की तरह सुबह 5.30 बजे दूध देने वाले युवक ने फ्लैट को खुला देखा। गार्ड को सूचना मिलते ही फ्लैट को तमाम मालिको को सूचित किया गया। एक साथ इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद आस पास के फ्लैट में भी हड़कंप मच गया। स्थानीय थाना के साथ आसपास के पांच थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात के अनुसंधान में जुट गई है।
खोजी दस्ता के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिस की जा रही है। सीसीटीवी के हर फूटेज को खंगाला जा रहा है जिससे साफ पता चलता है कि पांच की संख्या में चोर हथियार के साथ दो घंटे के अंदर अपना काम तमाम कर फरार हो जाते हैं। चोरी घटना में खास बात यह रही कि चोरों ने कई फ्लैटों में पुराने नोटों को छुआ तक नहीं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम की सहायता से चोरों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट