PATNA: राजधानी पटना में चोरों का आतंक बना हुआ है। रात ही नहीं दिन में भी यदि घर में कोई न हो तो चोर रेकी कर घर का दरबाजा तोड़कर सारा समान चुरा ले रे हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है जहां MIG-241 हनुमानगनर थाना- पत्रकारनगर जिला-पटना में राहूल पटेल पिता संजीव कुमार सा० – आममंगला रोड नं0-14 सुभाषनगर, पुरव लक्ष्मीनगर खेमनीचक पटना के बंद घर से टी०वी० लैपटॉप आदि अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया गया था।
अनुसंधान के क्रम में CCTV फुटेज के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल – 0,5 अपराधकर्मियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कांड में चोरी गई टेलीविजन और लैपटॉप बरामद दिया गया है।
गिरफ्तार विशाल सिंह पूर्व में कदमकुआ थाना से आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है। इसके अलावा दिनांक 24.02.19 को फ्रेजर रोड में (थाना-गाँधी मैदान) पुरुषोतम कुमार से 46 लाख रूपया लूट कर उनकी हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा उन्हें पीरबहोर थाना क्षेत्र में अपने साक्षियों के साथ कार्रवाईन पिस्तौल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार 5 अपराधकर्मियों को माननीय न्यायालय में उपस्थापित किया जा रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट