द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13272 हो गई है. वहीं एनएमसीएच में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार की शाम ही पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव पांच मरीजों और दो कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की कुछ ही घंटे के अंतराल पर हुई मौत से अस्पताल में एक बार फिर से हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि सभी मरीजों को छह और सात जुलाई को गंभीर हालत में पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इन मरीजों में किसी को सांस लेने में तकलीफ थी तो किसी को बुखार था. वहीं सीता चौधरी को हृदय की बीमारी, हाई बीपी और शुगर की बीमारी थीं.
वहीं मोहम्मद सिराजुद्दीन सांस की बीमारी के साथ शुगर और बीपी से पीड़ित थे. भोजपुर जिला निवासी शमशेर मियां को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पटना सिटी निवासी पूजा कुमारी फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थी. वहीं अफसर इमाम थायराइड की बीमारी के साथ ब्लड शुगर से पीड़ित थे.