बोकारो : कोरोना के भय के बीच राहत भरी खबर है. जिले के सात कोरोना पॉजिटिव में से पांच ने कोरोना का जंग जीत लिया है. भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से आये चार सीआईएसएफ जवान और मुंबई के धारावी से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बोकारो जनरल अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घर भेज दिया गया है.
बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक की अगुवाई में जिला प्रशासन एवं बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर एवं पदाधिकारियों ने पांचों मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल से शानदार तरीके से विदाई दी. जिला प्रशासन द्वारा पांचों मरीजों को घर भेजने से पूर्व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें खाद्य सामग्री, फल युक्त टोकरी, दवा एवं राशन दिया गया.
विदाई कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों ने कहा की लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इसके लक्षण दिखते हैं तुरंत नजदीकी अस्पताल से या जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों के माध्यम से संपर्क कर मरीज अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों के परामर्श एवं संतुलित आहार के माध्यम से ठीक हो सकते हैं. मरीजों के विदाई समारोह के दौरान सिविल सर्जन बोकारो डॉ. अशोक कुमार पाठक, निदेशक बोकारो जनरल अस्पताल डॉ. एके सिंह, बीजीएच कोविड-19 यूनिट के प्रभारी डॉ. गौतम, अंचल अधिकारी चास, जनरल अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो जनरल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित 14 मरीज बोकारो जनरल अस्पताल में बेहतर इलाज के कारण स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. बोकारो शहर में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी हेतु बोकारो जनरल अस्पताल पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में कुल 5 टीमें पूरी तरह से कार्य कर रही हैं और प्रत्येक टीम में 16 मेडिकल स्टाफ लगाए गए हैं ताकि किसी भी इमरजेंसी के दौरान लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके.

वहीं बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के प्रमुख डॉक्टर डॉ राकेश कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है इससे बचाव हेतु सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें क्योंकि यह चैन के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. कोरोना के उपचार के लिए फिलहाल कोई कारगर दवा पूरे विश्व में नहीं बना है लेकिन लोगों के इम्यूनिटी पावर बढ़ाने से इस वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है. विटामिन सी की मात्रा के साथ संतुलित आहार नियमित व्यायाम एवं योग के जरिए इस वायरस को पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से दूर किया जा सकता है.

बोकारो जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का 15 से 16 दिन के इलाज उपरांत सभी को बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया गया. कोविड-19 के प्रभाव से पूरी तरह जिले को निजात दिलाने हेतु जिले के आम नागरिकों को जागरूक होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहना होगा साथ ही लॉकडाउन के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा तभी बोकारो जिला पूरी तरह से कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो सकता है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट