द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार अपना 110वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. यहां बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. करीब 17 बच्चों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में कराया जा रहा है. पीएमसीएच अस्पताल से पांच बच्चों को छुट्टी दे दी गई. बाकी का इलाज जारी है.
आपको बता दें कि पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर वैसे मेधावी छात्र जो अपने-अपने स्कूल में किसी खास प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं, उन बच्चों को बुलाया गया था. रात का खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने करने लगे. बच्चों को तुरंत पीएमएसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल 17 बच्चों को भर्ती कराया गया जिसमें पांच बच्चों को छुट्टी किया गया है बाकी 12 बच्चों का इलाज अभी चल रहा है.
वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आईएस ठाकुर और चाइल्ड विभाग के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट एके जायसवाल का कहना है कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और अभी उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि खाना खाने से पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां सभी बच्चे का इलाज किया गया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट