रांची : झारखंड में गुरुवार को पांच नए मरीज अभी तक मिले हैं. पलामू से तीन, जमशेदपुर से एक और कोडरमा से एक मरीज मिले हैं. बुधवार को झारखंड में कुल आठ नए मरीज मिले थे. जिसमें गिरिडीह से कोरोना के चार नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिनमें रांची के हिंदपीढ़ी से एक, मांडर से एक और कोडरमा से दो मरीज मिले थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 182 हो गई है.
जानकारी के अनुसार रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से एक, मांडर से एक और कोडरमा से दो मरीज हैं. हिंदपीढ़ी और मांडर से संक्रमितों में दो महिला शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 और 30 वर्ष है, वहीं कोडरमा से संक्रमितों में 19 और 32 साल के 2 पुरुष शामिल हैं.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, जमशेदपुर और लातेहार के मरीज मिलाकर कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए थे. सूबे के 15 जिले इस महामारी से प्रभावित हो गए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट