PATNA CITY: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश पर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 24×7 यानी सातों दिन चौबीस घन्टे मरीजों के लिए चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति , बिहार की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पहुंची।
निर्देश का पालन करते हुए अस्पताल के सुदृढ़ीकरण एवं 24×7 स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए 60 दिनों के भीतर मिशन मोड में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया गया है। अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन 24×7 की तर्ज पर आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित कराने की बात बताई गई।
इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोजेस्टिक जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, आरटीपीसीआर समेत अन्य जांच की सुविधाएं और काउंसिलिंग तथा नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के साथ सपोर्ट सर्विस को भी बेहतर करने पर विभाग जोर दिया गया है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों एवं कायाकल्प चेकलिस्ट का उपयोग करते हुए जिला अस्पतालों का गैप एस्सेमेंट कर इसका त्वरित निराकरण किया जाएगा। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर 15 दिन, एक महीने एवं दो महीने में प्राप्त करने योग्य विस्तृत कार्ययोजना पर भी कार्य किया जाएगा।
टीम में डॉक्टर जयती श्रीवास्तव, उप निदेशक, प्रशिक्षण के अलावे रीजनल प्रोग्राम मैनेजर पियूष रंजन, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नमिता मिश्रा, डॉ स्वाति, डॉ प्रियंका भी उपस्थित रहे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट