MADHUBANI: जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के भिट्टी सलेमपुर गांव में रविवार को तालाब में नहाने गई पांच बच्चियां डूब गईं. पांचों बच्चियां गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी थी. इस घटना में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्ची को लोगों ने सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया. इस घटना में एक ही परिवार के दो बच्चियां थीं, जो कि खरौआ गांव निवासी के रूप में पहचान हुई है. दोनों लड़की अपने ननिहाल आई हुई थी.
स्थानीय ग्रामीण के अनुसार रविवार को पंडौल थाना क्षेत्र के भिट्टी सलेमपुर गांव में स्थित तालाब में नहाने के लिए पांच बच्चियां गई थीं. पांचों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगीं. डूबते देख एक बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़े और डूबती बच्चियों को पानी से बाहर निकाला. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन इस दौरान तीन बच्चियों की मौत हो गई.
पानी में डूबने तीन बच्चियों की मौत के बाद इलाके में मातम छा गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, मृतक बच्चियों की पहचान खरौआ गांव निवासी 12 वर्षीय साबरीन परवीन और 10 वर्षीय गुलफशा परवीन पिता मोहम्मद फैयाज के रूप में हुई हैं. वहीं, तीसरी बच्ची की पहचान रिफत प्रवीण सलेमपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया.