बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन सैकड़ों का इजाफा होतो दिख रहा है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. नए अपडेट में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के कारण 5 और व्यक्ति की मौत होने की पुष्टी की है.
राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने इलाज के दौरान पटना के एनएमसीएच में दम तोड़ दिया. एनएमसीएच प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है.
