PATNA: बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, लेकिन जरा सोचिए मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के मकान पर भी सुपारी किलर वेखौफ होकर हथियार से लैश पहुंचे तो क्या कहेंगे। राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में ऐसा ही हुआ। जब मकान के अंदर एक एक कर पांच अपराधी हथियार से साथ रत्नव्यापारी की हत्या की नियत से घर के अंदर प्रवेश कर जाते है। हाथा पाई के बीच जब घर के सदस्यों ने मोर्चा संभाला तब जाकर सुपारी किलर फायरिंग करते हुए फरार हो जाते है। हो हल्ला होने पर भाग रहे एक किलर को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया जाता है।
पूरा मामला यह है कि पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत पी सी कॉलोनी में ग्रह रत्न व्यापारी जय सिंह और आलोक सिंह के फ्लैट एवं दुकान में एक एक कर पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी हत्या करने के मंसूबे से दुकान में घुसे। अपराधियों ने दुकानदार के स्टाफ को पिस्टल के बट्ट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे एवं पिस्तौल लहराते हुए एक असमानी फायरिंग भी की। भागने के क्रम में सड़क पर एक अपराधी को आम लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं कंकरबाग थाना प्रभारी ने बताया कि आम लोगो के सहयोग से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अपराधी ने बताया कि रत्न व्यापारी को मारने के लिए 3 लाख की सुपारी दी गई थी। 5 अपराधियों को 60- 60 हजार रुपए दिए गए थे। सभी की पहचान हो गई है। बाकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट