GAYA : गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद की गई है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विगत 11 मई को जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार के साथ गुरुआ थाना के मंडा पहाड़ी के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 अपराधियों ने सिद्धार्थ कुमार से 1लाख 26 हज़ार 530 रुपये लूट लिए थे। साथ ही सिद्धार्थ कुमार एक निजी फाइनेंस कंपनी के औरंगाबाद जिले के मदनपुर शाखा में कार्यरत है। जो कंपनी का पैसा कलेक्शन करके लौट रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर बैग में रहे रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी।
इसी क्रम में गुरुआ थाना क्षेत्र से कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें लूट के लगभग 12 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही तीन मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें मनीष कुमार, मोहम्मद शमशेर, प्रमोद कुमार उर्फ बंटा, विक्रम पासवान तथा महेश शर्मा का शामिल है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट