सीतामढ़ी : जिले के भूतही में एक 48 वर्षीय शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में मृतक की बेटी मनीषा ने अपने ही चाचा, चाची समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना भूतही ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताते चलें कि फकीरचंद अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहता था. फिलहाल प्रखंड में भूमि सर्वे के दौरान वह अपने गांव आया था. इसी बीच जमीन को लेकर विवाद के दौरान फकीरचंद की हत्या कर दी गई.
मृतक की पुत्री मनीषा ने बताया कि जब उन लोगों को फोन पर सूचना मिली तब वह दिल्ली से सीधा भूतही पहुंची जहां उसने देखा कि उनके पिता के शरीर पर चोट के कई निशान और गला में कई दाग मौजूद थे. इस बाबत भूतही ओपी को सूचना दी.
हालांकि यह हत्या कब की गई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी मंत्रराम देवी के बयान पर फेकन महतो, हेमन देवी,सरस्वती देवी, ममता देवी, लिलिया देवी और वीरू लाल महतो को आरोपित किया गया है. वहीं भुतही ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट