PATNA: खबर दानापुर से है जहां 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने अपना 17 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार दराद , भा.पु.से. , महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , पटना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वाहिनी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘ नारी गुंजन ‘ NGO के साथ मिलकर वाहिनी द्वारा गरीब बच्चों को कंबल वितरित किया गया । सशस्त्र सीमा बल एक सीमा रक्षक बल है जो नेपाल और भूटान के साथ देश की सीमा की रक्षा करता है । वर्तमान में इस वाहिनी की समवाय कानून व्यवस्था ड्यूटि , श्रीनगर ( जम्मू एव कश्मीर ) , विधान सभा चुनाव , नागालैंड तथा डेमो एव सुरक्षा ड्यूटि , के लिए भोपाल में तैनात है।
वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दूर – दराज और संवेदनशील स्थलाकृतिक क्षेत्र और कठिन सीमा क्षेत्रों में कार्य करती है। 17वां स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय , पटना में विभिन्न स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि पंकज कुमार दराद , भा.पु.से. , महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल पटना के द्वारा इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारियों , कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने वाहिनी के सभी कर्मियों को लगन और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर 40 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। वाहिनी के 17 वें स्थापना दिवस ‘ कार्यकर्म में के.सी विक्रम , उप – महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय पटना , मनोज कुमार , उप – महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय पटना , अभय प्रकाश , उप – महानिरीक्षक ( चिकित्शा ) , सीमांत मुख्यालय पटना , सुवर्णा , सजवाण , कमांडेंट , 40 वीं सशस्त्र सीमा बल तथा 40 वीं वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं बलकर्मी में उपस्थित थे।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट