PATNA: जन सुराज पदयात्रा के 40वें दिन की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के मधुवाहा चौक स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर सभा से हुई।
इसके बाद पदयात्रा का हुजूम बर्धाहा पंचायत पहुंचा जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्से बने। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया।
आज पदयात्रा मधुवाहा चौक से चलकर आमवा टोला, सिवालिया टोला, घोटा टोला, मनियारी, फतेहपुर, रेखा सुंदर पट्टी, हरी नगर, जयनगर, बैकुंठवा, कुजलाही, रहीमपुर, नत्तीपतावारा, नुनियारवा , पकौवा, कचहरी टोला, सोफुआ टोला, आशानगर होते हुए देर शाम को बेतिया के एम जे के कॉलेज पहुंचेगी। एम जे के कॉलेज में 13 नवंबर को जन सुराज का पदयात्रा जिला अधिवेशन प्रस्तावित है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट