जीवेश तरुण
बेगूसराय : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अनुमंडल के चार गांव को सील किया गया है। इनमें बखरी नगर पंचायत के वार्ड दो पठानटोली तथा मक्खाचक, बखरी प्रखंड के चकहमीद और नावकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर गांव शामिल हैं। जानकारी देते हुए एसडीओ अनिल कुमार तथा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला में कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद इन गांवों को एहतियातन सील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सभी मरीज एक विशेष क्षेत्र के हैं। जहां तब्लिगी जमात की एक विदेशी टीम आई थी। संक्रमित सभी व्यक्ति उनके संपर्क में आए थे।

उक्त इंडोनेशियाई टीम धर्म प्रचार के लिए बखरी अनुमंडल के उन चारों गांव मुहल्ले में भी ठहरी थी। पदाधिकारियों ने बताया कि हालांकि इन गांव सहित बखरी अनुमंडल में इस तरह के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के सील होने के बाद किसी का भी घरों से बाहर निकलना पूर्णतः वर्जित होगा और अपराध माना जाएगा। सभी गांव की सीमाएं बंद रहेंगी। बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश भी पूर्णतः रहेगा। एसडीओ ने बताया कि कल शुक्रवार से मेडिकल को छोड़कर बाजार की सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह आठ बजे से दिन के तीन बजे तक ही खुली रहेंगी.
