रांची : पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं. चार की संख्या में रवाना होने वाले छात्रों ने कहा कि वे लोग तीन मोर्चों पर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. पहले राजधानी रांची में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. दूसरा वे लोग दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने का प्रयास कर रहे हैं.
आपको बता दें कि तीसरे मोर्चे के तहत कोर्ट में उनकी सुनवाई चल रही है. लिहाजा छात्रों को पूरा भरोसा है कि उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा. बता दें कि नियुक्ति की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद भी पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों को अब तक अंतिम रूप से चयन नहीं किया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट