पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने का दर्द उनके पार्टी के विधायक देखकर साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. विधानसभा पहुंचे आरजेडी के विधायक के भाई बिरेंद्र ने कहा है कि देश में लोकतंत्र का चार खंभा खतरे में है. देश के अंदर जो मौजूदा हालात हैं उस पर सबको चिंता करनी चाहिए.
आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलनी चाहिए थी, लेकिन सीबीआई ने ऐसा नहीं होने दिया. एक ही मामले में किसी को जमानत और किसी को जेल के अंदर रखना बताता है कि देश के अंदर न्यायिक व्यवस्था और बाकी लोकतंत्र की क्या स्थिति है. राजद विधायक ने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक के लूट में व्यस्त हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट