बेगूसराय : बिहार में मानसून काफी सक्रीय है. बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार बिहार पर ज्यादा बरप रहा है जहां बेगूसराय में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए. जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पहली घटना बेगूसराय चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत के भीतीहाराही गांव में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लो चपेट में आ गया जिससे मां बेटी की मौत हो गई.
वहीं दूसरी पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए. इलाज के लिए आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान खंजापुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 भीतिहारहि निवासी नंदन पंडित की 48 वर्षीय पत्नी सोना देवी एवं 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल पुत्री की पहचान बबीता कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि अचानक तेज और बारिश चल रहा था सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. उसी दरमियान अचानक ठनका गिरने से उसके चपेट में आ गई. जिससे मां और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक पुत्री भी वज्रपात की चपेट में आने से एक और व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दूसरी घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव की है. जहां ठनका गिरने से एक आठ वर्षीय छात्र की मौत हो गई मृतक छात्र की पहचान पांडव कुमार के रूप में कई गई है. बताया जा रहा है कि छात्र वर्षा के पानी का स्नान कर रहा था. इसी दौरान अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट