पटना एयरपोर्ट से बुधवार से चार जोड़ी नई उड़ानें शुरू हो गई है। इनमें एक हैदराबाद, दो दिल्ली व एक बेंगलुरु के लिए होगी। एक जून से 17 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से उडऩे लगे थे। अब ये 21 जोड़ी हो जाएंगे। नया शिड्यूल जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी ने बताया कि नए शिड्यूल में इंडिगो की 9, एयर इंडिया की 1, गो एयर की 4, स्पाइस जेट की 6 एवं विस्तारा की 1 फ्लाइट है। सबसे अधिक 11 विमान पटना-दिल्ली के लिए है।
पहली जून से इंडिगो की हैदराबाद-पटना-हैदराबाद फ्लाइट बंद कर दी गई थी। इसे अब नए नंबर व नई समय सारणी से दोबारा शुरू किया जा रहा है। अब यह 6ई 982-6359 नंबर की फ्लाइट से हैदराबाद-पटना- हैदराबाद के लिए चलेगी। सबसे अंत में देर रात को यह 23.45 बजे हैदराबाद से पटना पहुंचेगी और 00.30 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी।