द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राजधानी पटना में आज प्रेस कांफ्रेंस करके एक साथ कई मामलों का खुलासा किया है. एसएसपी ने कहा कि पटना पुलिस ने चार मुन्ना भाइयों को अपने गिरफ्त में लिया है. व्यापमं घोटाला से जुड़े तार के साथ-साथ पटना में ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम के मास्टरमाइंड ने पूरे भारत में अपना जाल फैला रखा था.
पटना पुलिस ने इन चार मुन्ना भाइयों से लाखों की रकम, लैपटॉप और हार्ड डिस्क सहित कई मोबाइल के हिडन कैमरा बरामद किए हैं. पुलिस ने नौ लाख कैश, 70 छात्रों का सर्टिफिकेट जब्त किया है. वहीं गिरोह का मुख्य सरगना नालंदा का अश्विनी सौरव है. शुरुआती दौर में कई सारे राज भी खुले हैं. अब गाज गिरेगी मुन्ना भाइयों पर जो इस पर्दे के पीछे हैं. फिलहाल पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. ऐसे में कोई राज अभी भी पुलिस नहीं खोल रही है. अब आगे पटना पुलिस क्या बड़ा खुलासा करती है यह तो देखने वाली बात है. यह तो तय है कि इन मुन्ना भाइयों ने कई लोगों को सरकारी सरकारी सेवा में पहुंचा तो दिया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट