PATNA :पिछले दिनों तमिलनाडु में बिहार के श्रमिक मजदूरों के साथ कथित घटना की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भेजी गई बिहार से 4 सदस्य टीम तमिलनाडु पहुंची थी। आपको बता डे कि ,इस मामले में सीनियर ऑफिसर बाला मुरुगन डी सहित सीनियर ऑफिसर जांच करने तमिलनाडु पहुंची।
बताया जा रहा है कि , जानकारी के अनुसार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की गई थी दरसरल वह फेक था। इसकी जानकारी तमिलनाडु सरकार संज्ञान में लेकर जांच कर रही है। वही वहां के सरकार के अधिकारी के द्वारा बैठक कर सारी जानकारी लेते हुए विचार विमर्श किया।
साथ ही बिहार के श्रमिकों से भी बातचीत किया गया। जो किसी तरह की घटना न होने की बात कही गई है . प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो गलत ठहराया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट