PATNA: शुक्रवार को एक तरफ विपक्ष के सभी नेता पटना में मीटिंग कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना के पटना सिटी में लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित जल्ला रोड की है जहां पर प्रकाश खेतान नामक चावल व्यवसाई से करीब 4 लाख की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
घटना के बारे में व्यवसाय ने बताया कि बैंक में पैसे जमा करने के लिए करीब 4 लाख नगद रखी हुई थी, जिसे बैंक में जमा करने जाना था। लेकिन उससे पहले ही चार की संख्या में आए अपराधी ऑफिस में घुस गए और फिर हम और हमारे स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर मारपीट भी की गई। जिसके बाद अपराधियों ने 4 लाख की लूट और 3 मोबाइल लेकर भाग निकले।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में लग गई है। इस विषय में आलमगंज के थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रकाश नामक व्यक्ति से 4 लाख की लूट हुई है। हालांकि इस मामले में जो भी अपराधी हैं उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है फिलहाल आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट