द एचडी न्यूज डेस्क : अरवल में सड़क हादसा हुआ, जहां मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अरवल और पटना जिला के सीमा पर सोहसा गांव के पास एक सुमो और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद ऑटो परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार, ऑटो से गांव जाने के लिए कुछ लोग ऑटो में बैठ ही रहे थे कि सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार सुमो ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जहां चार की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. किंजर थाने की पुलिस तुरंत वहां पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि घायल शख्स की हालत ठीक नहीं है. इधर, हादसे के बाद पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.