द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सहित बिहार के ज्यादातर जिलों में आज दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. अलर्ट के बाद मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. जहां ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है.
जिले के विभिन्न जिलों में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. दापुर में ठनका गिरने से एक, आदापुर में ठनका गिरने से एक, पताही के परसौनी कपूर में एक महिला की मौत हुई है. खबर के मुताबिक, बंजरिया में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. बनकटवा के कोदरकट गांव में आकाशीय बिजली से गौरीशंकर की मौत हुई.
पताही प्रखंड के परशौनी कपूर निवासी राजकुमार सहनी कि पत्नी अनीता देवी की ठनका गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, अनीता देवी सुबह-सुबह शौच करने गई हुई थी. जिसके बाद आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. बता दें कि अनीता देवी की चार लड़की और एक लड़का है. घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.