PATNA :बड़ी खबर राजधानी से है जहाँ डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटना के कदम कुआं थाना इलाके के दरियापुर इलाके का है जहां पांच की संख्या में अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे थे.लेकिन कदमकुआं थाने की पुलिस ने घटना के अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया है।
बता दें ,हथियार और पांच ज़िंदा कारतूस के साथ घटना कारित करने आये चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ,जिसमे एक कैब का ड्राइवर भी शामिल है. इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ,पकड़ में अपराधियों में दो का आपराधिक इतिहास लंबा है। वहीं सोमवार को ये डकैती की योजना कैब में बैठकर बना रहे थे।
जिसकी भनक पुलिस को लग गई ,और चार अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर कदम कुआं थाने के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक देसी कट्टा पांच जिंदाकारतूस ,अत्याधुनिक चाकू और घटना में प्रयुक्त कैब कार को बरामद हुआ है .
पटना से क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट