मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले में नहाने के दौरान डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई है. राजेपुर के नरहा शिवमंदिर पोखर से ये बड़ी घटना सामने आ रही है. हादसे में चार बच्चों की डूब कर मौत हो गई है. नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. सभी बच्चे नौ से दस साल के बीच के बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया है. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी शवों को पोखर से बाहर निकाला है.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट