सुलतानगंज मे आरपीएफ के द्वारा 38 वांं स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज स्टेशन परिसर मे आरपीएफ द्वारा 38 वां स्थापना दिवस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ इस्पेक्टर रवि यादव के नेतृत्व में 38 वां स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय गान गाकर संकल्प लिये कि अपने कर्तव्ये और निष्ठा के साथ काम करेगें।
साथ ही रेल यात्रियों कि सुरक्षाओं को लेकर माईकिंग के जरिये जागरूकता अभियान चलाते हुये मिठाईयां बांटे गये। इस दौरान आरपीएफ इस्पेक्सन रवि यादव ने बताया कि आरपीएफ के 38 वां स्थापना दिवस पर जागरूकता अभियान चलाए गए।
साथ ही रेल यात्रियों को भी मिठाई बाटा । भागलपुर में आरपीएफ के द्वारा रक्त दान किये जाएगें। इस दौरान आरपीएफ के सब इस्पेक्टर एस.एन.सिंह, पियुस कुमार, एस आई डी.के.राय, रविन्द्र कुमार, बि.के.सिंह, आरपीएफ कंस्टेबल एस.के.सुमन, राम करण, के.के.लाल, गुलाम कबाडीया सहित इत्यादि पुलिस बल मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट