द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, बढ़ते मरीजों के बीच एक अच्छी खबर भी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 370 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही बिहार में अब तक कुल 3686 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अब तक बिहार में 87 और कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6183 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक बिहार में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
पटना और भागलपुर जिले में कोरोना मरीजों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. वहीं, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना मरीजों के आंकड़े दो सौ से अधिक हैं.
बिहार में कोरोना से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, दरभंगा, भोजपुर, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.