द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. विभिन्न राज्यों से विशेष 32 ट्रेनों से शुक्रवार को 46 हजार 795 प्रवासी मजदूर बिहार आएंगे. गुरुवार को भी 34 ट्रेनों से 51 हजार लोग बिहार आए थे.
बाहर से बिहार आ रहे इन सभी को प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पर बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आज जो 32 ट्रेनें आएंगी, उनमें पंजाब से छह, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र से चार-चार, दिल्ली, राजस्थान और तमिलानाडु से तीन-तीन शामिल हैं.
ये ट्रेनें कटिहार, अररिया, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बांका, दानापुर, छपरा, पूर्णियां, दरभंगा, भोजपुर, मोतिहारी, सीवान, सुपौल और बरौनी आदि स्टेशनों पर रुकेंगी.