अभी-अभी बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ नगर थाना क्षेत्र के ऋषि भवन क्वारंटीन सेंटर से 32 मजदूर भाग गये हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने आज सुबह से खाने को लेकर हंगामा किया था. जिसके बाद दोपहर में बारिश हो रही थी जिक्सा फायदा उठाते हुए मजदूर सेंटर का ताला तोड़ फरार हो गये. मजदूरों के भागते हुए वीडियो पास के ही एक मकान से लोगों ने बना लिया जिसमें पुलिस वाले भी इधर उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
स्थानीय सूत्रों की माने तो करीब 25 से 32 लोग भागे हैं. वहीं प्रशासन के तरफ से मिली जानकारी में यह बताया गया कि कल ही 80 मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर लाया गया था. मजदूरों के भागने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फुल गये हैं. जिलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.