खगड़िया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां बेलदौर थाना पुलिस ने एक लूटकांड मामले में सफलता हासिल किया है. पुलिस ने ट्रक के साथ लूटे गए 32.40 मैट्रिक टन न केवल सरिया बरामद किया है. बल्कि लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
हालांकि बांकी बचे दो बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस की माने तो छह जून को बेलदौर थाना इलाके के जीरोमाइल के पास बिना नंबर के स्कार्पियों सवार आधा दर्जन बदमाशों में सरिया से लदा ट्रक को लूट लिया था. ट्रक के चालक को बंधक बनाकर नशा का इंजेक्शन देकर बेगूसराय के झाड़ी में फेंक दिया था. चालक किसी तरह जान बचाकर बेलदौर थाना पहुंचा था.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिया बरामद कर लिया है. मुजफ्फरपुर का रहने वाला ट्रक चालक सरिया को ट्रक पर लोड करके जसीडी से सहरसा जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने राष्ट्रीय पथ-107 पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
अनीश कुमार की रिपोर्ट