बोकारो : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान झारखंड के बोकारो के लगभग तीन सौ छात्र रविवार को अपनों से मिल पाएंगे. यह सभी छात्र आज देर शाम तक बोकारो पहुंचेंगे. कोटा से धनबाद जोन के छात्रों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन से सभी छात्रों को धनबाद स्टेशन लाया जा रहा है, जहां से बोकारो जिला प्रशासन स्वागत कर कड़ी सुरक्षा के बीच एसओपी का अनुपालन करते हुए सड़क मार्ग से बोकारो के सेक्टर 11 स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में बने बेस कैंप लाएगी. जहां सभी छात्रों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर उनके घरों तक छोड़ेगी. जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है. किसी भी छात्र को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
चास अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि विशेष ट्रेन से बोकारो आने वाले छात्रों को रिसीव करने के लिए दो मजिस्ट्रेट के निगरानी में बसों को धनबाद भेजा जा रहा है. बेस कैंप में सभी छात्रों को फूल, चाय नास्ता के साथ स्वागत कर उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कर सभी का डिटेल्स लेकर 14 दिनों के होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा.
डीसी मुकेश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी अभिभवक अपने बच्चों के लिए सेक्टर 11 नहीं पहुँचेंगे जो आएंगे उनके खिलाफ करवाई होगी. अभिभावक लॉक डॉउन का पालन करते हुए संयम से काम लें उन्होंने कहा कि हमारी पहली जिम्मेदारी है उन्हें घर तक सुरक्षित छोड़ने की.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट