PATNA – पटना के IGIMS कैंपस में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सूत्रों की माने तो बरामद शव पटना के राजा बाजार समनपूरा का रहने वाले सोनू कुरैशी का है। सोनू का स्थाई घर सब्जीबाग था लेकिन वह बिलाल मस्जिद के समीप किराए के मकान में रहता था। 30 वर्षीय सोनू हवा – हवाई चलाकर अपना जीवन यापन करता था। सोनू के पिता चिकेन – मटन का दूकान चलाते है। सोनू अपने पिता के दुकान पर भी बैठा रहता था। सोनू 5 भाइयों में चौथे स्थान पे थे। परिजनों को खबर मिलते ही घर में मातम छा गया।
स्थानिये लोगो ने जानकारी दी की ईद के मौके पर सोनू ने क़ुरबानी से बहुत रूपये कमाए थे ,जुआ खेलने के दौरान अनजान अपराधियों ने चाकू गोद – गोद कर उसकी हत्या कर दी और शव IGIMS के बॉउंड्री के तरफ फेक कर अपराधी फरार हो गए। मामला शास्त्रीनगर थाने का है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट