द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पीरदमरिया घाट पर गंगा में तीन युवक डूब गए है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. एनडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच शव की तलाश में जुटी है.
बताया जा रहा है कि पीरदमरिया घाट पर तीनो युवक गंगा में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान गंगा की तेज धार में बह गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई गई है. फिलहाल एनडीआरएफ के टीम तीनो युवको की गंगा में तलाश कर रही है.