मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है. यह घटना ढोली बिगहा के पास की है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस इनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.
वैसे यह घटना कैसे हुई. इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों महिला ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईं.