द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पटना जंक्शन पर रेल हादसा हुआ. मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर हादसा हुआ. बाल-बाल यात्री बचे. हादसे के समय प्लेटफार्म नंबर-10 पर काफी संख्या में यात्री मौजूद थे. इस हादसे से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर कई अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह हादसा क्यों हुआ.
मालगाड़ी के पीछे की तीन बोगियां पटरी से उतर गई है. इस दौरान कोई भी रेल कर्मी या यात्री चोटिल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्तक प्लेकटफार्म पर यात्री तो थे, पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार मुख्य संरक्षा आयुक्त के साथ ही स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार और उप मुख्य यांत्रिक अभियंता राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
रेल अधिकारियों ने बताया कि तीनों बोगियों को पटरी पर लाया जा रहा है. ट्रेन परिचालन पूरी तरह सामान्य है. पटना-गया रूट और हावड़ा-पटना- नई दिल्लीक रेलखंड पर यातायात पूरी तरह अबाधित है. रेल अधिकारियों ने दावा किया कि दो घंटे में प्लेतटफार्म नंबर-10 के ट्रैक को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा. फिलहाल केवल प्लेटफार्म-10 पर ट्रेन नहीं आ-जा रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट