बोकारो : जिला के गांधीनगर ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरीडीह बाजार में हार्डवेयर की दुकान व तीन मंजिला गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां लगाई गई. 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई गई.
आगजनी की घटना बीते देर रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है. अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया. अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची तबतक काफी देर हो चुकी थी. दुकान और गोदाम की सभी सामान आग में स्वाहा हो गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है. दुकान के साथ तीन मंजिला भवन में गोदाम भी था. आगजनी में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट