द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना स्थित डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर राजद के तीन विधायक मिलने पहुंचे. नवादा के विधायक विभा देवी, मधेपुरा के विधायक प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद और जगदीशपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक राम विशुन सिंह ने मुलाकात की.
आपको बता दें कि राजद के दोनों विधायक डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से अपने समस्याओं को लेकर अवगत कराने गए थे. नगर विकास विभाग से संबंधित अपने क्षेत्र की समस्याओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इन दोनों के मिलने से सियासी गलियारे में हलचल मच गई.
बिहार में नीतीश कैबिनेट के मामले पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि इस बात का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जहां तक बात भारतीय जनता पार्टी की है तो राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर बीजेपी कोटे से चुने जाने वाले मंत्रियों का नाम फाइनल हो चुका है और अब उनकी पार्टी की तरफ से विस्तार में कोई देर नहीं होने वाली है. मंत्रिमंडल विस्तार का अंतिम फैसला मुख्यमंत्री का होगा और वो अपनी तरफ से इसपर काम कर रहे हैं.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर बीजेपी की नीतियां दूसरे नेताओं को प्रभावित करती हैं तो हमारे लिए अच्छी बात है हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि आज राजद के विधायक के किसी ऐसे मसले पर बातचीत करने के लिए नहीं आए थे और ना ही कोई सियासी खिचड़ी पक्की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट