खगड़िया : जिले के पसराहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जंहा राष्ट्रीय मार्ग-31के बगुला ढाला के पास एक पिकअप भेंन गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने पिकअप से 16 पैकेट गांजा बरामद किया है. जिसमें दो क्विंटल 95 किलो गांजा बरामद हुआ है.
पुलिस ने यह कामयाबी वाहन की तलाशी के दौरान हासिल किया है. पुलिस की माने तो बरामद गांजा की कीमत करीब 45 लाख है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन की माने तो थाना की गश्ती टीम को खगड़िया जा रही एक पिकअप पर शक हुआ. लिहाजा शक के बिनाह पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. जहां पिकअप का चालक ने गाड़ी सड़क पर रोककर फरार हो गया.
हालांकि पुलिस के जवान चालक और खलासी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन दोनो फरार हो गया. इस दौरान चालक का पीछा करने के दौरान दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हुआ है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट