द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के तीन और मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. बेगूसराय के तीन लोगों को दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक नौ में से पांच मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. एक मरीज सोमवार को स्वस्थ हुआ था. चार केस अभी एक्टिव है. बिहार में कोरोना से अबतक 60 लोग स्वस्थ हुए हैं.
आइसोलेशन वॉर्ड के प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने तीनों मरीजों को अगले 14 दिनों तक क्वारैंटाइन रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करने को कहा है. सभी को मास्क लगाने एवं हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया.