खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के चौथम प्रखंड के अंतर्गत धमहरा घाट के ससवा पंचायत गांव के निवासी मंटु यादव की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी एवं उनके साथ में 10 वर्षीय एक पुत्री हिना कुमारी और एक आठ वर्षीय एक पुत्री प्रिंस कुमार कोसी नदी में गुरुवार को नदी में डूब गए. वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह तीनों मिट्टी लाने के लिए कोसी नदी के किनारे गया था. देर शाम तक तीनों जब अपने घर वापस नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करना शुरू कर दिया. लेकिन देर शाम तक कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया. जबकि नदी किनारे ही कपड़ा, कुदाल और घर का चाभी बरामद किया गया है.
वहीं स्थानीय कोसी नदी के किनारे बसे हुए लोगों का कहना है कि मिट्टी के धसना गिरने से तीनों कोसी नदी में समा गया है. इधर, बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी चौथम को दयाशंकर तिवारी को सूचना दिया. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दे दिए हैं. सूचना देने के बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है. यह खोजबीन मानसी थाना के एस आई सुरेंदर सिंह के देख-रेख में किया जा रहा है.
खगड़िया से पहुंची एसडीआरएफ की टीम लाश को खोजने में जुट गई है. करीब साढ़े दस बजे के आस-पास पहुंची टीम ने अपने साथियों के साथ गहरी कोसी नदी में खोजबीन करना शुरू कर दिया. इस दौरान सैकड़ों लोग कोसी नदी के किनारे टकटकी लगाए बैठै देखे गए.
बताते चलें की धमहरा गांव निवासी मनोज यादव उर्फ मंटु यादव की पत्नी सहित एक पुत्र पुत्री कोसी नदी के पास से मिट्टी लाने के क्रम में गहरे पानी जाने से डूब गए. उपरांत अपने बच्चे की चीख पर मनोज की पत्नी बचाने के लिए कोसी नदी में कुद पड़ी. लेकिन तीनों नदी में ही विलीन हो गए. अब-तक शव बरामद नहीं हुआ है. जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम लाश को खोजने में जुट गए.
अनीश कुमार की रिपोर्ट