गढ़वा शहर के पिपराकला मोहल्ला में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से राज मिस्री समेत 3 की मौत हो गई है। एक मजदूर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सदर अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर एनएच 75 को जाम कर दिया है।
बताया जाता है कि शहर में स्थित निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई हो रही थी। सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजदूर अंदर गए हुए थे। इसी दौरान दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया।