बोकारो : जिले के चन्द्रपुरा में तीन अप्रैल को दिग्विजय कुमार सेंट्रल कॉलोनी मकोली क्वाटर नंबर 166 निवासी से 39 हजार नौ सौ 43 रुपए का ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इसी को लेकर बोकारो के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमे बेरमो पुलिस निरीक्षक रवि प्रताप वाजपेयी चन्द्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी व अन्य अधिकारी शामिल थे.
तीन अप्रैल को अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पेटरवार थाना के अंगवाली गांव से देवकुमार नायक को गिरफ़्तार किया गया. इसके बयान के आधार पर संघन छपामारी की गई. जिसके आधार पर देवघर बरमसिया अम्बेदकर नगर थाना देवघर से मिथिलेश कुमार दास एवं देवघर दुमदुमी थाना चित्रा के उत्तम कुमार दास चंद्रपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी अंजन ने बताया कि इन लोगों ने पेटीयम, फोन पे द्वारा कस्टमर से धोखा देकर कैशबैक का रिवॉर्ड का लालच देकर ठगी का काम करता था.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट