द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से रविवार की रात एक बड़ी खबर आ रही है. पटना सहित बिहार में अपराधियों का कहर बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है. अपराधी बिहार में असानी से वरदात को अंजाम देखने में सफल हो जा रहे हैं. ताजा घटना पटना से है. गर्दनीबाग में दिनदहाड़े आपराधियों ने तांडव मचाया है. रविवार की देर शाम मोबाइल दुकान के स्टाफ को अपराधियों ने तीन गोली मारी है.
आपको बता दें कि घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद सूर्य मंदिर के पास रविवार की रात करीब आठ बजे दुकान में घुसकर मोबाइल कंपनी के प्रमोटर मंगल उर्फ मंगलेश कुमार (38) पुत्र नंद किशोर सिंह निवासी फुलवारीशरीफ को बदमाशों ने तीन गोली मारी. गोली से घायल युवक ने साहस करते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया जिसने गोली चलाई थी. मिली जानकारी के अनुसार एक गोली युवक के दाहिने हाथ व दो गोली उसके पैर में लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
सिपारा में मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को जलाने में है नामजद
बताया जा रहा है कि जी युवक को गोली लगी है उसपर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार घटना के पीछे कुछ माह पूर्व सिपारा में एक मोबाइल दुकानदार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश से जुड़ा बताया जा रहा है. दुकानदार को जलाने के मामले में जख्मी प्रमोटर पर भी आरोप था. इसी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की बात सामने आ रही है.पुलिस ने लूट की बात से इनकार किया है. वारदात को अंजाम देकर भागते समय एक बदमाश को पकड़ा गया है जबकि दो बदमाश भाग गये. पकड़ा गया अपराधी का नाम सोनू कुमार बताया गया है.बदमाश का पिस्टल भी मौके पर गिर गया था. घटना के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश आए थे.

मालिक कावीवो कंपनी का दो दुकान है
बताया गया है कि सूर्य मंदिर के पास वीवो मोबाइल कंपनी का दुकान है. जहां पर मंगल उर्फ मंगलेश कुमार बतौर प्रमोटर काम करता है. रात करीब आठ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और ग्राहक बनकर दुकान में घुस गए. बदमाशों ने मोबाइल दिखाने की बात कही. मंगलेश जैसे ही आगे बढ़ा, बदमाशों ने उस पर गोली चला दी.
सचिवालय एएसपी पहुंची पीएमसीएच
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा पीएमसीएच पहुँच गयी और घायल युवक से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सोनू की मंगलेश के साथ पूर्व में विवाद भी हुआ था. उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद सभी अपराधी बायपास पकड़ फरार हो गए.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट