द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के बेउर थाना अंतर्गत हरिश्चंद्र नगर निवासी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जबकि इनके साथ रहे एक और व्यक्ति जांच में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. 42 वर्षीय पति के साथ 35 वर्षीय पत्नी के साथ एक और 38 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इस खबर से देर रात बेउर इलाके में हड़कम्प मच गया.
वहीं राहत वाली बात यह है कि बेउर निवासी तीनों लोग मुंबई से सीधे घर नहीं जाकर पीएमसीएच चले गए जिससे हरिश्चंद्र नगर में खतरे की कोई बात नहीं रह गयी है. पीएमसीएच की जांच में जानकारी के मुताबिक बेउर के हरिश्चंद्र नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर रोग था जो अपना इलाज कराने पत्नी (उम्र 35 साल) और दो अन्य लोगों के साथ मुंबई गए थे.
22 अप्रैल को मुंबई से सीधे चारों लोग पटना के लिए चले जो शनिवार को सीधे पीएमसीएच पहुंचे. पीएमसीएच में इनकी जांच कराई गई जहां तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि साथ रहे एक अन्य व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.
बेउर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों लोग मुंबई से सीधे बेउर अपने घर नहीं जाकर पीएमसीएच चले गए हैं. जहां कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि इनके साथ रहे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव निकला है. वहीं बेउर में भी एहतियातन आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले में पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि बेउर के तीन लोग जो मुंबई से सीधे पीएमसीएच पहुंचकर अपना जांच कराए हैं जिनमे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और एक व्यक्ति कोरोना निगेटिव निकले हैं.
डीएम ने कहा कि यह समाज के लिए बहुत ही अच्छी बात है कि ये लोग संभावित खतरे को देखते हुए सीधे पीएमसीएच पहुंच गए. इससे इनके परिवार और समाज के दूसरे लोगो को वायरस संक्रमण का कोई खतरा नही हो सके. उन्होंने लोगो से अपील भी किया है कि जो लोग भी बाहर से आये हैं या बाहर से आ रहे हैं वे लोग अपने घर परिवार और समाज के हित के लिए अपनी जांच अवश्य करा लें ताकि समाज मे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.