द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कटिहार जिले में मोमबत्ती से आग लग गई. और बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन मासूम बच्चों समेत एक महिला की झुलसकर मौत हो गई है. वहीं एक महिला का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना कटिहार के शिवानंदपुर गांव की है. जहां एक घर में तीन बच्चे और दो महिलाएं सोई हुई थीं. बिजली नहीं रहने की वजह से महिलाएं मोमबत्ती जला कर सो गईं. इसी बीच मोमबत्ती से आग फैल गई, जिसमें झुलसकर दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो महिला भी झुलसकर घायल हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इधर, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.